सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ 



सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के विज्ञापन संख्या 2 परीक्षा 2018 द्वारा सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितातमक परीक्षा 2018 के अंतर्गत निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश के नियंत्रण आदेश ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए कुल  1527 पदों निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रण ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त कुल 362 पदों व समाज कल्याण प्रेक्षक के रिक्त कुल 64 पदों जिनका आरक्षित श्रेणी वार विवरण सारणी एक में दिया गया है पर एक लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 

उल्लिखित रिक्त पदों का विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर श्रेणी वार विवरण निम्न है 

Gram Panchayat Adhikari vacancy recruitment
                                    Gram Panchayat Adhikari vacancy recruitment

 नोट ग्राम पंचायत अधिकारी पर विकलांग जनों का कोई आरक्षण नहीं है । सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 

अनिवार्य अर्हता-

आयु सीमा- सभी पदों के लिए

(1) आयु गणना की तिथि 1 जुलाई 2018 है अर्थात अभ्यर्थी 1 जुलाई 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त ना कि हो। उसका जन्म 2 जुलाई 1978 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो ।उत्तर प्रदेश के sc,st अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की दशा में आयु सीमा  उतने वर्ष अधिक होगी । जितनी सरकार द्वारा निर्दिष्ट किए जाएं तथा शासनादेश दिनांक 28-11- 1985 के अनुसार वर्गीकृत खेलों के खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट है । भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट 1 जुलाई 2018 को इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि उनकी संपूर्ण सेवा अवधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटाकर परिणाम स्वरूप आयु निर्धारित आयु से 3 वर्ष अधिक ना हो। सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 

 प्रस्तावित परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम-

प्रश्नगत परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें एक प्रश्न पत्र 300 अंकों का होगा प्रश्न पत्र में प्रश्नों के तीन खंड होंगे ।प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा इस प्रकार से अभ्यर्थियों का चयन कुल 300 अंकों के आधार पर किया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार है।

 उक्त परीक्षा हेतु नेगेटिव मार्किंग दिए जाने का भी प्रावधान है तो दो प्रश्न गलत होने पर एक प्रश्न का अंक काटा जाएगा ।

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक पाठ्यक्रम-

 

भाग-1 हिंदी परीज्ञान क्षमता भाग में अभ्यर्थियों से हिंदी भाषा के ज्ञान तथा लेखन योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे यह भाग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा कक्षा के स्तर का होगा। सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 

 भाग 2 सामान्य बुद्धि परीक्षण- इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य किसी नवीन परिस्थिति को समझने उसके विभिन्न तत्वों की विश्लेषण कर पहचान करने की योग्यता को मापना है ।इस भाग में ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जो अनुदेश कों समझने संबंधों समानता ओं का पता लगाने निष्कर्ष निकालने से तथा बौद्धिक क्रियाओ से सम्बंधित हो । सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 



भाग 3 सामान्य जानकारी -इस भाग में अभ्यर्थियों से उसके वातावरण के संबंध में सामान्य जानकारी तथा समाज में उसकी उपयोगिता के प्रश्न पूछे जाएंगे इस भाग में समय सामयिक घटनाओ प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले विशेष रूप से भारत से संबंधित ऐतिहासिक भौगोलिक तत्वों से जुड़े वैज्ञानिक पहलुओ  से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।

वरीयता-

 अभ्यार्थियों को आवेदन के समय आवेदित पदों के संबंध में वरीयता देनी होगी आयोग अभ्यर्थियों की प्रवीणता क्रम में जैसा कि अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की कुल योग से प्रकट हो ।व शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए सूची तैयार करेगा और पद की उपलब्धता श्रेष्ठता व पद की शैक्षणिक अर्हता का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त पदों पर अभ्यर्थियों द्वारा की गई वरीयता के आधार पर यथासंभव पद आवंटित करने का प्रयास करेगा। किंतु इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

 परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम-

विषय भाग-1 हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता 

प्रश्नों की संख्या -50

अंक-100

समय अवधि -2 घंटे 

भाग 2 सामान्य बुद्धि परीक्षण

प्रश्नों की संख्या-50

अंक-100

 समय-2 घण्टे

 भाग-3 सामान्य जानकारी

प्रश्नों की संख्या-50

अंक-100

समय-2 घण्टे। सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 


Related post :- 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!