UGC NET exam information

UGC NET exam information

UGC-NET

ugc net exam information
ugc net exam information

असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य शुरू करने के लिए लिहाज से यूजीसी नेट बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है ।नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का नोटिफिकेशन आ गया है इस बार यूजीसी नेट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी जाने परीक्षा व तैयारी के बारे में । ugc net exam information

UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट नेट दिसंबर 2018 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं पहले यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाती थी इस बार यूजीसी नेट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है ।उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन का इरादा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूजीसी नेट में सफलता से ही आगे बढ़ने की राह बनती है इसके साथ ही यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप दिलाती है । ugc net exam information




UGC NET qualification आप दे सकते हैं यूजीसी नेट- यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से ह्यूमैनिटीज व सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस व एप्लिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक साइंस में न्युनतम 55% एसटी-एससी PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी यूजीसी नेट दे सकते हैं । ugc net exam information

ugc net exam pattern

जाने UGC NET परीक्षा पैटर्न के बारे में- UGC नेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा टेस्ट में दो पेपर होंगे दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे  पेपर-1 में 100 अंक के 50 प्रश्न होंगे इसमें प्रश्नों की प्रकृति इस प्रकार होगी जिससे अभ्यार्थी की शिक्षण एवं शोध योग्यता जांच की जा सकेगी इसे मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी, कॉन्प्रिहेंशन, डाइवजेट थिंकिंग ,जनरल अवेयरनेस का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा पेपर 2 में 200 अंक के 100 प्रश्न होंगे यह अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा पेपर 2 में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।UGC की वेबसाइट से सभी नेट विषयों के लिए पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं । ugc net exam information

कैसे करें आवेदन – एनटीए की वेबसाइट www.ntanet.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा अधिक
जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें 
आवेदन शुल्क -सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹800 अन्य पिछड़ा वर्ग को ₹400 व SC ST PWD ट्रांसजेंडर अभ्यार्थियों को ₹200 का भुगतान करना होगा
वेबसाइट – https.//btane.nic.in/nta-netcms/public/home.aspx
 महत्वपूर्ण तिथिया-ं रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018



एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- 19 नवंबर 2018
 UGC NET परीक्षा की तिथि- 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच परीक्षा की सही तारीख और परीक्षा की शिफ्ट 21 अक्टूबर 2018 तक एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी
परिणाम की घोषणा -10 जनवरी 2019 

ऐसे करें UGC NET परीक्षा की तैयारी – यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है इसलिए सैंपल मॉक टेस्ट अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी है ।यूजीसी नेट का सैंपल मॉक टेस्ट की वेबसाइट में उपलब्ध होगा इस मौके का पूरा लाभ लें आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए तकरीबन 3 माह का समय है पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ कर प्रत्येक विषय के लिए टाइम टेबल बना लें ।पढ़ाई करने के साथ नोट्स बनाते चले नोट्स रिवीजन के दौरान बहुत काम आते हैं प्रश्नों को हल करने के अभ्यास को भी तैयारी का हिस्सा बनाएं। ugc net exam information

Related post :- 


 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!