हिंदी माध्यम के उम्मीदवार सफलता के लिए क्या करें?

हिंदी माध्यम के उम्मीदवार सफलता के लिए क्या करें?
हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं का परीक्षा लेखन माध्यम के रूप में लागू हुए इतना समय बीत गया है पर एक डर जो हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को सताता रहा है वह है क्या अंग्रेजी भाषा ज्ञान के बिना तैयारी संभव है?

जब से मैं सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ा हूं एक तरफ जो लगभग एक दशक पहले भी सुनता था वही आज भी हिंदी माध्यम के उम्मीदवार की सफलता में बड़ी अड़चन है ड़र क्या है अंग्रेजी पढ़ने या समझने में समस्याओं के कारण अधिकांश हिंदी माध्यम के उम्मीदवार द हिंदू जैसे समाचार पत्र चाहकर भी नहीं पढ़ पाते या पढ़ते भी हैं तो अंग्रेजी माध्यम के उम्मीदवारों की अपेक्षा उन्हें उसमें इतना अधिक समय लगता है कि तैयारी पूरी रणनीति चौपट हो जाती है यह सोच तो पहले भी थी जब लगभग आधे उम्मीदवार हिंदी माध्यम अथवा भारतीय भाषाओं से सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुआ करते थे पर क्या आज भी यही स्थिति यथावत है , नहीं पहले सफलता अधिक थी परंतु अब स्थिति क्या है हम सब जानते हैं अधिकांश उम्मीदवारों के साथ ऐसा नहीं है कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती यह कहकर पीछा छुड़ा लेना कि अंग्रेजी पढ़ना हमें ठीक से आता नहीं और हम चाहते भी नहीं यदि ऐसा है तो आप अपना कीमती समय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में व्यर्थ ना करें और किसी और करियर में भविष्य तलाशे. UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


अंग्रेजी भाषा में चाहिए निपुणता या व्यवहारिक ज्ञान

सर्वप्रथम यह जान लें समाचार पत्र पढ़ना सिविल सेवा की तैयारी का एक अनिवार्य अंग है इसी जरूरत को पूरा करने के लिए एक नई भाषा सीखने के क्रम में आप यदि कुछ समय अंग्रेजी भाषा को दे दें तो हर्ज ही क्या है | भाई कौन कह रहा है कि आप अंग्रेजी भाषा में निपुणता हासिल करें आप अंग्रेजी भाषा का व्यवहारिक ज्ञान तो रख ही सकते हैं आपको तो केवल अपना काम ही चलाना है अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के अभाव में ऐसा ना हो कि आप मानक पुस्तकें पढ़ने और द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्रों कुछ प्रेरणादायक पुस्तकों जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए का फायदा उठाने से वंचित ना रह जाए मानता हूं की अंग्रेजी की पहली भाषा नहीं है पर उत्तर भारत के छोटे शहरों गांव तथा कई सरकारी स्कूलों से पढ़ कर आ रहे अधिकांश विद्यार्थियों के साथ भी स्थिति तो एक ही है और आप अकेले नहीं है जो इस कठिनाई का सामना कर रहे हैं|UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


मौजूदा संदर्भ में क्या यह सही है? शायद नहीं
वर्ष दर वर्ष हमारा देश तरक्की की राह पर है पिछड़े कहे जाने वाले राज्यों में जिस तेजी से प्रगति हुई है उससे बहुत बड़ा बदलाव आया है पर विडंबना देखिए सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम के उम्मीदवार जो अधिकांश इन्हीं राज्यों में आते हैं उनका प्रदर्शन उलटी दिशा में चल रहा है समय बदला और आज हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हर क्षेत्र में यहां तक की इंजीनियरिंग मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज कर रहे हैं और अपनी इन्हीं डिग्रियों के आधार पर शानदार करियर बना रहे हैं अब आप क्या यह कहेंगे कि इन डिग्रियों के प्राप्त करने के क्रम में अंग्रेजी से आपका वास्ता बिल्कुल पढ़ा ही नहीं?

यही डिग्रियां सभी हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने की पात्रता भी दे रही है पर प्रश्न जब सिविल सेवा परीक्षा की गंभीर तैयारी पर आता है तो हर चाल स्पष्ट दृष्टि से है कि हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों के लिए अब यह परीक्षा कठिन हो चली है. UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


मैं तो हमेशा से मानता रहा हूं और बेधड़क लिखता भी हूं कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अधिकांश उम्मीदवारों का आधार प्रचलित धर राहों पर टिका रहता है बिना सोचे समझे आंखे बंद कर बस जो हो रहा है उसका अनुसरण कर लो दूसरों का अनुसरण कर आप जो कदम उठा रहे हैं वह कितना कारगर है या नहीं इसका अंदाजा होते होते बहुत देर हो चुकी है इससे नुकसान केवल आपका है संघ लोक सेवा आयोग ने हाल के वर्षों में जो रचनात्मक और नवाचार का जो अभिनव प्रयोग किए हैं उसके चलते प्रश्न पत्रों का स्वरुप ही बदल गया और घर की जरूरतों का सामना करने के लिए आपको चाहिए तैयारी की एक नई रणनीति. UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


जी हां आपको चाहिए तैयारी की एक नई रणनीति
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस परीक्षा की तैयारी में ना जाने कितनी नई चीजों से सामना होने जा रहा है ना जाने कितने नए विषयों को पढ़ना है , नई जानकारियों को तैयारी में शामिल करना है और इसके लिए कुछ नया सीखने को सदैव तत्पर रहना होगा , कुछ पुरानी चीजों , पिछली आदतों को छोड़ , कुछ अभिनव दृष्टिकोण के साथ अपनी तैयारी को इस परीक्षा के मापदंडों के समकक्ष ले जाना होगा | बदलाव का आलम यह है कि आजकल तो कई सफल उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा को पुस्तक रहित परीक्षा तक कह डाला है अब आप यह मत कह देना कि यह तो आपने पढ़ा ही नहीं या सुना ही नहीं | UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants

यदि ऐसा हो तो जान लें कि जो समाचार पत्र प्रतियोगिता पत्रिकाएं और इंटरनेट पर जो भी पढ़ रहे हैं वह केवल ज्ञान ही है और तैयारी की रणनीति बनाने में सहायक है परंतु इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि आप पुस्तकें पढ़ना ही छोड़ दें इस का इशारा आप के संचित ज्ञान और जागरूकता के आधार पर प्रमाणित पाठ्य सामग्री के समुचित उपयोग से है.


यह जीवन का लक्ष्य आपका है और समय है उचित निर्णय लेने का




बार-बार प्रयास के बाद भी असफलता का मुंह देख खाता को दूर आहे पर खड़े हो या तो हार मान ले या फिर अनुमन्य ढंग से एक बार फिर से तैयारी करते जाओ और निराशा में डूबे रहो क्या यही सब है जिसके लिए आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्षों को दांव पर लगा बैठे हैं इन स्थितियों से तो अच्छा है कि तैयारी की योजना में परिवर्तन लाएं जल्दबाजी ना दिखाएं सही रणनीति का निर्धारण करें पढ़ाई के क्रम में निरंतरता बनाए रखें उत्तर लेखन अभ्यास करते रहें और सतीश तैयारी में जितना समय चाहिए दें यदि आप प्रथम प्रयास में ही या अपना अगला प्रयास करते समय सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े सभी फलों का ध्यान रखते हुए यदि आप तैयारी में भरपूर जान डाल देंगे और प्रतिस्पर्धा में बढ़त बनाने के दृढ़ निश्चय के साथ परीक्षा में भाग लेंगे तो मान लो सफलता आपसे दूर नहीं | UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


सबसे पहले करें सोच में परिवर्तन

सर्वप्रथम यह जानने का प्रयास करें कि सिविल सेवा परीक्षा में वांछित सफलता हेतु आपको क्या करना है इसके लिए आपको अपने आत्मविश्वास को पुनः प्राप्त करना होगा । अपनी क्षमताओं को पहचानना होगा और मन में यह भरोसा करना होगा कि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । सोच बदलेगी तो उसका असर स्पष्ट रूप से आप के परिणाम में दिखेगा जैसा -जैसा समय उसके अनुकूल होगा आपको एक स्मार्ट रणनीति के अंतर्गत तैयारी करनी होगी और भटकाव से बचें , ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखें । अपने संचित ज्ञान और सामान्य जागरूकता का अभ्यास के आधार पर निरंतर आकलन करें जो पढ़ा है उसका रिवीजन करते रहें और सफलता की आशा के साथ अपना यह प्रयास जारी रखे . UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


आशा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े

प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों से मिलना और उनकी सफलता के बारे में तथा सिविल सेवा परीक्षा संबंधी अनुभवों को जानना तो मेरे जीवन का अंग सा बन गया है ओर यह सब आप भी हमारे Facebook Group से जुड़ कर भी प्राप्त कर सकते हैं । जहाँ पर आपको आपके जैसे लोगो का समूह मिलेगा जिससे आपकी आपकी तैयारी में सहायता मिलेगी । अंत में केवल यही कहना चाहूंगा कि आप जब अंतिम रूप से सफल होंगे तो आप की सफलता का श्रेय लेने को बहुत से लोग होंगे कई कोचिंग संस्था आपकी सफलता में अपने योगदान को व्यापक रूप से चलाएंगे उस समय आपको शायद मेरी याद भी ना आए पर आप हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों की सफलता मुझे एक आत्मिक खुशी जरूर देगी क्योंकि पिछले एक दशकों में मेरी जो शुरुआती पहचान बनी वह हिंदी माध्यम से ही है आशा करता हूं कि इस प्रयास में आप हिंदी माध्यम के उम्मीदवार अपनी असाधारण प्रतिभा दिखा ऐसे कुछ करेंगे जिससे सभी आश्चर्यचकित रह जाए सिविल सेवा परीक्षा और आगामी परीक्षाओं में सफलता की शुभकामना ।। UPSC CSE guidance strategy for hindi medium aspirants


error: Content is protected !!
Don`t copy text!