MPPSC साक्षात्कार में सफलता उपाय और योजना

मध्य प्रदेश लोक सेवा साक्षात्कार में सफलता उपाय और योजना :-

How To Prepare For MPPSC interview in hindi

मध्य प्रदेश लोक सेवा MPPSC साक्षात्कार –

एमपीपीएससी  निष्पक्ष और अति अनुभवी बोर्ड अभ्यार्थी को मानसिक सजगता की जांच करता है वह आंकलन करता है। कि अभ्यर्थी में महत्वपूर्ण विषयों को एकत्रित कर उनकी समीक्षात्मक समझ स्पष्ट और तार्किक अभिव्यक्ति तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और निर्णय में संतुलन की कितनी समझ उसमें है । अभिरुचि की विषय की जानकारी सामाजिक मेलजोल नेतृत्व क्षमता तथा मानवीय गुण और लोगों की पीड़ा के प्रति उसकी संवेदनशीलता का आंकलन भी MPPSC बोर्ड करता है। How To Prepare For MPPSC interview in hindi

साक्षात्कार की तैयारी सिर्फ तथ्यों की जानकारी नहीं बल्कि किसी विषय या मुद्दों को आलोचनात्मक तथा विश्लेषणात्मक समझ पैदा करता है यदि आपको तथ्यों की जानकारी नहीं है तो डरने की या हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है मानव मस्तिष्क की सीमा है जिसे सभी समझते हैं ऐसे समय Sorry सबसे बेहतर होता है। किंतु किसी विषय पर बोर्ड आपकी राय जानना चाहता है तो यहां सॉरी कहना सही नहीं है क्योंकि एक प्रशासक में विश्लेषणात्मक क्षमता का होना आवश्यक है आप के उत्तर में ईमानदारी हो क्योंकि ऑनेस्टी इस द बेस्ट पॉलिसी फॉर इंटरव्यूHow To Prepare For MPPSC interview in hindi




बोर्ड के सदस्य काफी अनुभवी व विषय पारंगत होते हैं यदि उनको धोखा देने की कोशिश करेंगे तो यह आपके हित में नहीं होगा और उत्तर देते समय आप विनयशील रहे तो आप की प्रभावशीलता में वृद्धि होगी उत्तर देने से पहले प्रश्न को पूरा सुने समझे यदि आपको कोई संशय है तो उसे पुनः पूछने से जिझके नहीं आप अगर स्वयं अपने प्रश्न उत्तर तैयार करें और साक्षात्कार का वीडियो व टेप रिकॉर्ड देखे या सुने तो वह आपके व्यक्तिगत विकास में काफी उपयोगी होगा। शब्दों का उचित चयन भी आप की प्रभावशीलता बढ़ाएगा । How To Prepare For MPPSC interview in hindi

सावधानी :- क्योंकि केवल 20 से 30 मिनट के समय में आपके व्यक्तित्व का आकलन बोर्ड करता है अतः यह आपका दायित्व है कि अपने व्यक्तित्व के सर्वश्रेष्ठ रूप को अपने सामने लाये तथा साक्षात्कार हेतु योजनाबध होना अति आवश्यक है लापरवाही से सारा खेल बिगड़ सकता है । How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC Interview तैयारी के बिंदु –

  • 1.अपने आप को जाने 
  • 2.निराकरण पध्दती को समझें ।
  • 3. संप्रेषण की क्षमता साक्षात्कार का सबसे सबल पक्ष है ।
  • 4.वही कहे जो आप कहना चाहते हैं अता उपयुक्त शब्दों का चयन करें ।
  • 5.साक्षात्कार की दिशा पहले से तय नहीं होती बल्कि आपसे वार्तालाप की प्रक्रिया के दौरान तय होती है । 
  • 6.यह प्रदर्शित कर दो कि वह तुम्हें ही क्यों ले दूसरों को क्यों नहीं ।
  • 8.उस स्थान का ज्ञान आवश्यक है जिससे आप जुड़ना चाहते हैं ।
  • 9. लक्ष्य की स्पष्टता आप पीएससी अधिकारी क्यों बनना चाहते हो ।
  • 10.कसा व सटीक उत्तर बेहतर होता है ।
  • 11.आत्मविश्वास होना आवश्यक है किंतु अति आत्मविश्वास व आक्रामक रुख से बचे।
  • 12.अतिवादीता से बचें और मध्यम मार्ग को चुने ।
  • 13.चेहरे पर मुस्कान व विनय शीलता आपके व्यक्तित्व को प्रभावित रूप प्रदान करेगी।
  • 14. पहनावा आपका अच्छा होना चाहिए फर्स्ट इंप्रेशन सदैव महत्वपूर्ण होता है ।
  • 15.आप हमें यह सीनियरिटी हो कि आप सीखने और जानने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं ।
  • 16.साक्षात्कार में किसी विषय पर वाद विवाद से बचे कोई गलती हो गई हो तो उसे स्वीकार करे। How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC Interview जरूर बचे –

  • 1.बॉडी लैंग्वेज नकारात्मक ना हो
  • 2. लापरवाह प्रकृति 
  • 3.अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वाले साधनों को बोर्ड में ना ले जाए 
  • 4.अति आदर्शवादी ता से बचें
  • 5. सरकार की आलोचना से बचें
  • 6. साक्षात्कार के दौरान औपचारिकताओं का पालन अवश्य करें अवश्य करें How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC Interview अवश्य करे-



  • 1.अच्छे पहनावे के साथ साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत हो 
  • 2.व्यवस्था के प्रति सकारात्मक रुख और विश्वास जताए 
  • 3.विचारों में खुलापन रखें
  • 4  सावधानीपूर्वक बैठे और बार-बार स्थिति परिवर्तन ना करें
  • 5. अपने धैर्य को बनाए रखें 
  • 6.बोर्ड के प्रति कोई धारणा या पूर्व मान्यता लेकर ना आए हो सकता है कि कुछ लोग और संस्थान इस हेतु आप को समझाएं 
  • 7.यदि आपको उत्तर पता है तो भी थोड़ी देर रुक कर अपने उत्तर को और सकारात्मक बनाए जल्दी से उत्तर देना उचित नहीं होता है क्योंकि यह क्विज प्रतियोगिता नहीं है । How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC Interview विशेष परिस्थितियों हेतु –

  • 1.यदि आपका उत्तर समाप्त हो जाए तो चुप हो जाए अनावश्यक अपने उत्तर को ना खींचे।
  • 2.स्ट्रेस इंटरव्यू में अगर आप धैर्य और विनय शीलता बनाए रखते हैं तो साक्षात्कार बेहतर माना जाता है और ऐसे में अच्छे अंक पाने की संभावना बढ़ जाती है 
  • 3.साक्षात्कार में अक्सर पूछा जा रहा है और इसके लिए प्रयासरत भी रहे । How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC Interview स्मरणीय तथ्य –

यह परीक्षा आपके जीवन का अंत नहीं है किंतु यदि आप सफल होते हैं तो जीवन की एक आकर्षक शुरुआत अवश्य है How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • -अपने ईमानदार और श्रेष्ठ प्रयास के बाद अपनी ईश्वर में निष्ठा रखे और अगले दौर की तैयारी में लग जाए 
  • -यह संपूर्ण परीक्षा आपके धैर्य और समेकित व्यक्तित्व की परख करता है कभी दिल ना हारे और कड़ी मेहनत ना छोड़ें  How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -साक्षात्कार क्योंकि इस परीक्षा की अंतिम कड़ी है अतः सभी इसके प्रति जागरूक रहते हैं किंतु इसके  प्रति जागरूकता भी नुकसानदायक होती है 
  • -प्रत्येक संस्थान जाना और दिन भर कक्षा सत्र में भाग लेना साक्षात्कार हेतु हानिकारक है 
  • -वैसे लोगों और संस्थान से बच्चे जो व्यक्ति के अनुरूप उत्तर ना देकर सभी का रेडीमेड उत्तर देने को कहते हैं  How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -याद रखें सभी का व्यक्तित्व यूनीक होता है अपनी बातों को जिस भाषा में बेहतर संप्रेषित कर सके उसी भाषा का प्रयोग करें How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • – मिश्रित भाषा का प्रयोग भी कर सकते हैं 
  • -अपनी मौलिकता को ना खोये। किसी के कहने पर 20 दिन में अगर अपने मौलिक व्यक्तित्व को बदलना चाहे तो आप कहीं के नहीं रहेंगे जैसे अगर आप जल्दी जल्दी बोलते हैं और आपको सुझाव दिया जाए कि आप रुक रुक कर धीरे बोले तो ऐसा करने से आप तनाव में ही रहेंगे साथ ही आप बेहतर प्रदर्शन नही कर सकेंगे।

 अधीन की सामान्य रूपरेखा-

साक्षात्कार में अभ्यार्थी से संबंधित विभिन्न पक्षों पर प्रश्न पूछे जाते हैं अतः यदि उचित तरीके से तैयारी की जाए तो साक्षात्कार में अधिकांश प्रश्नों के उत्तर आसानी से दिए जा सकते हैं ।और सफलता सुनिश्चित की जा सकती है ।

विषय वस्तु को अध्ययन के लिए सामान्य रूप से निम्न भागों में बांटा जा सकता है 

1)बायोडाटा से संबंधित –

(1)नाम  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • – अर्थ 
  • -प्रसिद्ध व्यक्ति से मिलते जुलते नाम हो तो उनके विषय में विशेष जानकारी
  • – क्या आपका नाम आपके चरित्र को प्रासंगिक करता है 
  • -आपके जीवन में माता-पिता का क्या प्रभाव है 

2)जन्म स्थान गांव तहसील जिला-

  • – ऐतिहासिक महत्त्व अगर हो तो।
  • – भौगोलिक स्थिति
  • – पड़ोसी गांव तहसील जिला
  • – उपलब्ध संसाधन 
  • -समस्याएं 
  • -जननांकीकी 
  • -कृषि औद्योगिक स्थिति
  • – संभावनाएं 
  • -विकास के उपाय
  • – संबंधित प्रसिद्ध ऐतिहासिक  राजनीतिक व्यक्ति 
  • -जिले से संबंधित पुस्तक का विशेष अध्ययन करें  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

गृह जिले पर आधारित प्रश्न –




  • -आप के गृह जिले के नाम से संबंधित प्रश्न 
  • -अप के जिले की खूबियां और कमियां संख्या के आधार पर 
  • -गृह जिले की शासन व्यवस्था पर आधारित प्रश्न 
  • -आप के गृह जिले की संस्कृति के बारे में प्रश्न 
  • -आपके गृह जिले के भूगोल जैसे पर्यटन परिवहन कृषि उद्योग
  • – जनसंख्या पर आधारित प्रश्न
  • – आप के जिले के प्रमुख व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न
  • – यदि आपको आपकी ही जिले में एसडीएम बना दिया जाए तो विकास कैसे करेंगे से संबंधित प्रश्न 
  • -आपके जिले में महिला व बाल विकास की स्थिति के बारे में प्रश्न
  • – जिले की प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न 
  • -शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता व मानव संसाधन से संबंधित प्रश्न  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

गृह राज्य –

  • -गृह राज्य से संबंधित पुस्तक का विशेष अध्ययन करें 
  • -राज्य की विशेष समस्याओं को चिन्हित करें और उनके प्रभाव व्यवहारिक उपाय सुझाए 
  • -राज्य में संसाधनों के आधार पर विकास हेतु एक योजना का प्रारूप बनाएं 
  • -मध्य प्रदेश से संबंधित प्रश्न 
  • -मध्य प्रदेश के नाम व उपनाम से संबंधित प्रश्न 
  • -प्रदेश की खूबियों से 
  • -देश के आर्थिक विकास से संबंधित प्रश्।
  • – आर्थिक विकास में बाधक तत्वों पर आधारित प्रश्न 
  • -मध्य प्रदेश के भूगोल से संबंधित प्रश्न 
  • -मध्य प्रदेश की नदियां नदियों पर बनाए जा रहे बांध नदी जोड़ो परियोजना से संबंधित प्रश्न
  • – पर्यावरण वन संरक्षण परिवहन कृषि उद्योग से संबंधित प्रश्न 
  • -मध्य प्रदेश में सिविल एक्ट जैसे सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 एससी एसटी अधिनियम 1989 से संबंधित प्रश्न How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • – मध्य प्रदेश में महिलाओं की स्थिति से संबंधित प्रश्न
  • – महिला व बाल विकास से संबंधित योजनाओं पर आधारित प्रश्न 
  • -अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की समस्याओं पर आधारित प्रश्न 
  • -भारत के विकास में मध्य प्रदेश की भूमिका 
  • -आपकी दृष्टि में मध्य प्रदेश के विकास का मॉडल  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

4)जन्मतिथि –  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • -जन्म तिथि से संबंधित महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व  अंतरराष्ट्रीय विषय को याद रखें इससे ।
  • संबंधित घटनाओं की सूची बनाएं।
  • -सबंधित प्रसिद्ध व्यक्ति के विषय में सूचना एकत्र करें ।

5)शैक्षणिक पृष्ठभूमि  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • -संबंधित संस्थान के विषय में पूरी जानकारी एकत्र करें
  • – विश्वविद्यालय कॉलेज के सूत्र वाक्य पर विशेष ध्यान दें 
  • -स्नातक व परास्नातक में पढ़े विषय के सामान्य तथ्यात्मक प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयारकरें।
  • – जेआरएफ इन ई टी अभ्यर्थी विषय से संबंधित तथ्यों को संकल्पना को एक बार अवश्य दोहराये।
  • -इंजीनियरिंग करने के बाद प्रशासन के क्षेत्र में क्यों आना चाहते हैं गे पियर यदि हो तो उसका तार्किक व यथासंभव वास्तविक उत्तर देने का प्रयास करें 
  • -ध्यान रखें कि यह उत्तर रेडीमेड नहीं होना चाहिए ।
  • -यदि आपने शैक्षणिक पृष्ठभूमि से अलग किसी विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना हो तो इसका प्रभावी कारण बताएं 
  • -यदि आप एनसीसी एनएसएस कार्यक्रम में सलंग्न रहे हैं तो इनसे संबंधित तथ्यात्मक व्यावहारिक प्रश्नों को तैयार करें । How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -उदाहरण एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है।
  • -Nss में सीखे गए प्रशासन में किस प्रकार सहायक है ।

6)अभिरुचि 

  • -सामान्यता साक्षात्कार में इससे संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं अपनी अभिरुचि के विषय में तथ्यों को प्राकृतिक रूप से याद रखें ।आपसे ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिससे आपकी अभिरुचि की सत्यता की जांच की जा सके ।अतःव्यावहारिक प्रश्नों का उत्तर यथासंभव तैयार करें ।
  • -समान अभिरुचि वाले विद्यार्थी आपस में ग्रुप बनाकर अभिरुचि से संबंधित विषयों पर वार्तालाप अवश्य करें ।
  • -आपकी व्यक्तिगत रुचि किस क्षेत्र में है 
  • -संबंधित क्षेत्र में आपकी रुचि क्यों है 
  • -यदि आपको संगीत पसंद है तो उससे संबंधित प्रश्न जैसे आप किस तरह का संगीत पसंद करते हैं 
  • -क्या आपको रागों का ज्ञान है
  • – गाने सुनने से क्या लाभ है How To Prepare For MPPSC interview in hindi

7) प्रशासन पर आधारित प्रश्न-

  • – प्रशासन में आने के बाद आप की पहली प्राथमिकता क्या होगी
  • – विभिन्न पदों के अधिकार व कर्तव्य
  • – एक की वर्क प्रोफाइल बताइए How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • – प्रशासन और शासन में अंतर स्पष्ट कीजिए 
  • -प्रशासन के दौरान आप राजनीतिक दबाव में कैसे कार्य करेंगे ।
  • -यदि आप की नियुक्ति अनुसूचित जनजाति बहुत क्षेत्र में की जाती है तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी   ( संभावित प्रश्न आपने अध्यापन व प्रशासन में प्रशासन को क्यों चुना क्या अध्यापन महत्वपूर्ण कार्य नहीं है )

8.मनोविज्ञान पर आधारित प्रश्न-

  • – आपका पसंदीदा  व्यक्तित्व कौन है उनसे आप क्यों प्रभावित हैं
  • – आपके कौन से कमजोर पक्ष है जो प्रशासन में बाधा बन सकते हैं
  • – आप के अंदर ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं कि हम आपको एसडीएम बना दें 
  • -क्या पद प्राप्ति के बाद आप रिश्वत लेंगे –
  • -आप स्वयं को किस आधार पर ईमानदार कह रहे हैं
  • – संवेदनशीलता 
  • -घटनाओं के प्रति आपकी प्रतिक्रिया 
  • -मित्रता
  • – व्यवहार –
  • -कौशल 
  • -इमानदारी
  • – भ्रष्टाचार 
  • -नैतिकता 
  • -प्रमाणिकता 
  • -आचार संहिता  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

9.समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न

  • – स्वच्छ भारत मिशन का आर्थिक महत्व बताइए
  • – विमुद्रीकरण  How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -मेक इन इंडिया कार्यक्रम की चुनौती पर प्रकाश डालिए 
  • -जजों की नियुक्ति के संबंध में वर्तमान में क्या विवाद चल रहा है
  • – भारत सरकार की वर्तमान विदेश नीति से आप कितने सहमत हैं 
  • -आतंकवादी घटनाएं भारत-पाक संबंधों को किस प्रकार प्रभावित करती है 
  • -आज इंटरव्यू के दिन समाचार पत्रों की प्रमुख खबरें  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

10.यदि आप महिला है तो कुछ विशेष प्रश्न 

  • -महिलाओं की समस्याओं पर आधारित प्रश्न 
  • -विवाहित है तो परिवार व पद के मध्य संतुलन से संबंधित प्रश्न।
  • -यदि पुलिस सेवा में नियुक्ति दी जाती है तो विशेष चुनौतियां 
  • -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

MPPSC साक्षात्कार में पूछे जाने वाले परंपरागत प्रश्न –

  • -आप एसडीएम डीएसपी क्यों बनना चाहते हैं –
  • -आपने डीएसपी को प्रथम स्थान पर क्यों रखा है 
  • -एक एसडीएम के रूप में आपकी प्राथमिकताएं क्या होगी
  • – वैज्ञानिक और प्रशासक में डॉक्टर इंजीनियर कौन अधिक महत्वपूर्ण है 
  • -अपने जिले के विकास के लिए एक रूपरेखा बताएं 
  • -वर्तमान नगरीय समस्याओं को देखते हुए एक नगर हेतु योजना बनाएं 
  • -आप भ्रष्टाचार कैसे दूर करेंगे
  • – राजनीतिक दबाव के अंतर्गत आप कार्य कैसे करेंगे 
  • -एक डीएसपी के रूप में आप साइबर क्राइम्स को रोकने हेतु क्या करेंगे 
  • -आपने शैक्षणिक पृष्ठभूमि से इतर नए विषय का चुनाव  क्यों व किस आधार पर किया ।
  • -याहू का फुल फॉर्म क्या है 
  • -पिन कोड क्या होता है 
  • -आपका रोल नंबर जन्म तिथि क्या है 
  • -आपकी अभिरुचि प्रशासन में किस प्रकार सहायक है 
  • -अपनी शैक्षणिक योग्यता का
  • प्रयोग प्रशासन में किस प्रकार करेंगे 
  • -आप अभी तक क्या कर रहे थे
  • – आपने अपने परिवार को समाज में क्या योगदान किया 
  • -यदि आपका चयन नहीं होता है तो आप क्या करेंगे 
  • -संविधान की उद्देशिका बताएं
  • – राष्ट्रगीत राष्ट्रगान गाये। How To Prepare For MPPSC interview in hindi

साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति –



1)तथ्यात्मक प्रश्न  

2)विश्लेषणात्मक प्रश्न 

3)काल्पनिक परिस्थिति पर आधारित प्रश्न 

4)नकारात्मक प्रश्न How To Prepare For MPPSC interview in hindi

 तथ्यात्मक प्रश्नों की तैयारी हेतु निम्न का अध्ययन अवश्य करें-

1) सामान्य भूगोल How To Prepare For MPPSC interview in hindi

2) इतिहास 

4)राज्यव्यवस्था 

5)अर्थव्यवस्था 

6)विज्ञान प्रौद्योगिकी 

7)सामान्य विज्ञान

8) समसामयिक

उपरोक्त हेतु अपने मुख्य व प्रारंभिक परीक्षा के नोट्स को रिवाइज कर लें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। विश्लेषणात्मक प्रश्नों काल्पनिक परिस्थिति पर आधारित प्रश्नों तथा स्ट्रेस इंटरव्यू हेतु कक्षा में विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अपना विकास करे। How To Prepare For MPPSC interview in hindi

व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न- साक्षात्कार में सबसे अधिक महत्व आपके व्यक्तित्व का है क्योंकि  यह व्यक्तितत्व ही है आपकी पहचान है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने व्यक्तित्व के बारे में आप अपने आप को सबसे अधिक जानते हैं। बस आवश्यकता है क्या आपने स्वयं के व्यक्तित्व के सभी पक्षों के बारे में गहन मनन चिंतन किया है। मानव स्वभाव में विशेषताएं पाई जाती है परंतु कुछ सामान्य विशेषताएं भी पाई जाती है इनके साक्षात्कारों द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया है कि प्रत्येक साक्षात्कार बोर्ड किसी भी साक्षातकरता के सामान्य नाम अथवा जीवन परिचय से ही साक्षात्कार का प्रारंभ करता है। आपका बायोडाटा उसके सामने प्रस्तुत रहता है उनके नाम से ही शुरुआत रहती है ? How To Prepare For MPPSC interview in hindi

प्रश्न-

  • -क्या आप पूर्ण आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार पक्ष में प्रवेश कर सकेंगे 
  • -क्या आप अपनी सामान्य चाल के कक्ष में प्रवेश करेंगे 
  • -यदि आप तेज गति या कम गति से चलते हैं तो क्या आप साक्षात्कार पूर्व उसमें सुधार लाने का प्रयास करेंगे ।
  • -साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करते समय आप अपनी दृष्टि कहा रखेंगे ऊपर या नीचे 
  • -यदि आपकी दृष्टि सामने होगी तो वह बोर्ड के किस सदस्य पर होगी
  • – आप अभिवादन जुबान से गर्दन झुका कर या हाथ जोड़कर किसको करेंगे केवल चेयरमैन को या चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को  How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -चेयरमैन के साथ अन्य सदस्यों को अभिवादन कैसे करेंगे 
  • -अपना स्थान ग्रहण करने के उपरांत आप बोर्ड के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने में आपका नेत्र संयोजन किस और होगा 
  • -आप अपने बारे में 20 शब्दों में बताइए
  • – आपके नाम का क्या अर्थ है How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • – आपके नाम की कोई तीन पर्यायवाची बताइए 
  • -क्या आपका नाम आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करता है
  • – इस बारे में आपकी राय क्या है कि व्यक्ति के नाम से उसके व्यक्तितव की पहचान की जा सकती है 
  • -आपके व्यक्तित्व की कौन सी बातें लोगों को आकर्षित करती है
  • – आप अपने व्यक्तित्व की कोई तीन खूबियां बताइए
  • – अपने व्यक्तित्व की कोई तीन कमियां बताइए 
  • -अपनी कमियों को दूर करने के लिए आप क्या प्रयास करते हैं
  • – क्या आपकी कमियां प्रशासनिक सेवा में बाधक बनेगी 
  • -आप की जन्म तिथि के दिन क्या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना भी घटित हुई थी 
  • -क्या आप राशियों पर विश्वास करते हैं  How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -आप की राशि कौन सी है क्या राशियों का यह विभाजन भौगोलिक कारणों से है या केवल ज्योतिष से 
  • -आप परशासनिक सेवा में क्यों आना चाहते हैं 
  • -आप यदि अत्यधिक भावुक है तो प्रशासनिक जटिलताओं का सामना कैसे करेंगे 
  • -आप कार्य करने की प्रेरणा कहां से प्राप्त करते हैं 
  • -साक्षात्कार के दौरान आप की बोलचाल में स्पष्टता के साथ ही विनम्रता या होनी चाहिए 
  • -प्रश्नों के उत्तर केवल मौखिक रूप से देंगे या देहभाषा की भी उसमें कोई भूमिका होगी
  • – क्या अपने विचार अभिव्यक्ति के लिए कभी देहभाषा का प्रयोग किया है 
  • -क्या अपने विचार अभीव्यक्ति के दौरान आपने मौखिक उत्तर में जान डालने के लिए भाषा का प्रयोग किया है How To Prepare For MPPSC interview in hindi
  • -जब आप बोर्ड के किसी सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाते तो उस स्थिति में आपके शरीर पर क्या प्रभाव होता है
  • – क्या उपर्युक्त परिस्थिति में आप चिंतित या भयभीत हो जाते हैं
  • – यदि हो तो उपयुक्त परिस्थिति को समाप्त करने के लिए आपके कोई उपाय हैं 
  • -किसी विभाग में नियुक्ति के बाद आपका पहला कार्य क्या होगा
  • – क्या आप अंतर व्यक्ति कौशल के धनी हैं
  • – किसी व्यक्ति के संचार कौशल व अंतर वैयक्तिक कौशल में क्या अंतर है 
  • -अपने विभाग में समन्वय बनाए रखने के लिए आपकी प्राथमिकताएं क्या होगी 
  • -आप की दृष्टि से विभागों में संचार का सबसे अच्छा साधन क्या हो सकता है 
  • -क्या आप अपनी एक मात्र होबी होगी बताएंगे 
  • -क्या आप अपनी एक से अधिक रुचियां बताएंगे
  • – आपसे रुचि की परिभाषा पूछी जाए तो आप का उत्तर होगा
  • – क्या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रुचि के अंतर्गत आती है यदि हां तो कैसे 
  • -क्या कचरे के संग्रहण को रुचि के दायरे में लाया जा सकता है 
  • -किन किन कचरो का आपने अभी तक संग्रहण किया है ।
  • -अपनी रुचि के बारे में बताइए
  • – रुचि और अभिरुचि में क्या अंतर है 
  • -आपकी रुचि क्या आपको कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करती है
  • – कार्य की व्यवस्थाओं के बीच अपनी रुचि के लिए कैसे समय निकालेंगे 
  • -आपकी रुचि से समाज को आपके परिवार को कोई आर्थिक या मानसिक परेशानी तो नहीं होती 
  • -आपकी राय में यदि आपकी रुचि समाज को परिवार के लिए लाभदायक है तो वह कैसे बताएं
  • – नियुक्ति के पश्चात यदि आपको आपकी रूचि के अनुसार पद ना मिले तो क्या करेंगे
  • – आपको कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा कि प्रशासनिक कार्य व आपकी अभिरुचि में से किसी एक का चुनाव करना हो तो किसे चुनेंगे
  • – आपकी रुचि में क्या रचनात्मकता है 
  • -अभी तक आपने कितनी फिल्में देख डाली है नाम बताइए 
  • -उनमें से किसी एक के बोल गुनगुनाओ 
  • -आपकी रुचि संगीत में है विभिन्न प्रकार के संगीतो के उपकरणों के नाम बताइए 
  • -क्या कव्वाली को गीत की श्रेणी में रखा जा सकता है कव्वाली का विशेष संबंध समाज की किस समूह से है 
  • -क्या फिल्में देखना आपकी रुचि है 
  • -आपका फिल्म देखने का आधार क्या होता है निर्देशक कहानी हीरो हीरोइन
  • – मुंबई में फिल्म उद्योग को बॉलीवुड का नाम  क्यू दिया जाता है 
  • -इस दौर में युवतियों को खाना बनाना ही नहीं आता
  • – क्या आप भी उनमें से एक है 
  • -यदि नहीं तो आप कौन कौन से खाने बना सकते हैं 
  • -क्या आप की इस रुची में आपकी पत्नी भावी पत्नी को राहत व सुख मिलेगा ।
  • -कुकिंग सीखने व करने हेतु आपने कौन-कौन से पापड़ बेले हैं
  • – आप मनोरंजन के लिए क्या करते हैं 
  • -यदि फिल्म देखते हैं तो कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं
  • – आपके पिता का व्यवसाय व उससे होने वाली आय बताइए
  • – आप की शैक्षणिक योग्यता बताइए 
  • -आपकी विशेष शैक्षिक योग्यता बताइए यदि हो तो 
  • -आप प्रशासन में क्यों आना चाहते हैं 
  • -आपके विचार से एक प्रशासक में कौन से गुण होने चाहिए
  • – उपरोक्त गुणों में से आप मैं कौन से गुण हैं 
  • -अभी तक आपने अपने क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कुछ किया हो तो उस बारे में बताइए 
  • -आपकी प्रकृति उदंड है या सहनशील
  • – यदि सहनशीलता है तो उसके समाज में प्रयोग से समाज को कोई लाभ मिला 
  • -ग्राम मोहल्ले तहसील जिले के विकास खंडों के नाम बताइए  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

गृह जिले से संबंधित प्रश्न-

  • – अपने जिले के नाम की पृष्ठभूमि बताइए 
  • -आप के गृह जिले का ऐतिहासिक महत्व क्या है 
  • -आपका गृह जिला किस भौगोलिक क्षेत्र में आता है
  • – आपका गृह जिला किस सांस्कृतिक क्षेत्र में आता है
  • – आपकी जिले में कितनी वर्षा होती है 
  • -आपकी गृह जिले में वर्षा का स्तर क्या है 
  • -आप के जिले में मिट्टी कौन सी है
  • – आपके गृह जिले की प्रमुख समस्याएं क्या है 
  • -क्या आप स्वयं वहां की प्रमुख समस्या का समाधान कर सकेंगे
  • – तत्काल अपके जिले में कोई प्रमुख घटना घटी है 
  • उसके बारे में बताइए 
  • -आप अपने जिले के पिछड़ेपन के कारण बताइए 
  • -आपके जिले का प्रमुख सांस्कृतिक व्यक्ति कौन है 
  • -जिले की आर्थकी क्या है 
  • -आपकी जिले की अर्थव्यवस्था को समझाइए How To Prepare For MPPSC interview in hindi



MPPSC Interview मध्य प्रदेश से संबंधित प्रश्न-

– क्योंकि आप मध्य प्रदेश से सिविल सेवक बनने जा रहे हैं इसलिए स्वाभाविक ही है कि आपसे इस प्रदेश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।लेकिन अभी तक का रिकॉर्ड यह बताता है कि इस पर बहुत ही अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस पर और प्रश्न पूछे जाने की संभावना है और यदि अचानक इस पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रतिशत बढ़ जाता है तो कोई आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए यह बात तो बिल्कुल जायज ही है कि आप जिस राज्य में सेवा करने जा रहे हैं उस राज्य के बारे में आपको समझ होना ही चाहिए। उस राज्य और राज्य के लोगों को समझ कर ही अच्छी और पूरी सेवा प्रदान कर सकते हैं ।मध्य प्रदेश पर अब तक जो प्रश्न पूछे गए हैं वह बहुत ही सतही और सूचनत्मक किस्म के रहे हैं ।उन प्रश्नों का स्वरूप ऐसा नहीं रहा है जिससे यह लगी कि आपको प्रदेश की गहरी समझ होना चाहिए इसके बावजूद मेरी सलाह यही होगी कि आपके पास अपने प्रदेश की गहरी समझ हो ।क्योंकि साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों में भारी उथल-पुथल होने की गुंजाइश रहती है ।यह इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य पर निर्भर करता है कि वह आपके व्यक्तित्व की पहचान करने के लिए किन प्रश्नों का सहारा लेते हैं ।लेकिन इतना जरूर है कि वे जिन प्रश्नों का सहारा लेंगे वे मध्य प्रदेश के बारे में सामान्य जानकारी से जुड़े  होंगे । पिछले वर्षों के दौरान साक्षात्कार में मध्य प्रदेश पर कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे गए थे – How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • -मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं नए जिले कब जोड़े गए
  • – चंबल क्षेत्र में भूमि आवंटन के अधिकार किसको दिए गए हैं 
  • -ग्राम पंचायत व न्याय पंचायत क्या है 
  • -पंचायतों के क्या अधिकार हैं
  • – मध्य प्रदेश की कोई समस्या बताइए
  • – मध्य प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है 
  • -मध्य प्रदेश के राज्य महिला आयोग का नाम बताइए  How To Prepare For MPPSC interview in hindi

-आप देख रहे हैं कि इन प्रश्नों की प्रकृति बहुत अधिक सूचनात्मक किसम की है ।इसलिए बहुत गहराई में जाकर अध्ययन करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती फिर भी सामान्य जानकारी तो होना ही चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर ना देना नकारात्मक होगा ।अतः सलाह दी जाती है कि मध्य प्रदेश के निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप तैयारी कर ली जाए – How To Prepare For MPPSC interview in hindi

  • -मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संपदा
  • – लोक संस्कृति
  • – मध्य प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था
  • – मध्यप्रदेश में बिजली की समस्या 
  • -चंबल क्षेत्र में डाकू की समस्या
  • – मध्य प्रदेश में शक्ति का विकेंद्रीकरण
  • – मध्य प्रदेश में दलितों के उत्थान के लिए किए जाने वाले प्रयास आदि 
  • -मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ 
  • -मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं
  • – मध्य प्रदेश के नक्शे को देखकर अपने गांव की स्थिति ज्ञात कीजिए 
  • -मध्य प्रदेश राज्य किन किन क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है
  • – मध्यप्रदेश में राजस्थान की किस जिले की कौन सी तहसील शामिल की गई है 
  • -मध्यप्रदेश से टूटे हुई जिलों के नाम बताइए
  • – मध्य प्रदेश के मानचित्र पर खड़ी रेखाओं को क्या कहते हैं 
  • -भोपाल की इन रेखाओ पर क्या स्थिति है 
  • -मध्य प्रदेश में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं 
  • -मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है 
  • -मध्य प्रदेश के चारों ओर स्थित राज्यों के नाम बताइए 
  • -मध्य प्रदेश के उन जिलों के नाम बताइए जो उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है 
  • -मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और छोटे संभाग का नाम बताइए 
  • -मध्य प्रदेश की सीमा किन-किन राज्यों को छूती है 
  • -उसकी दिशाएं भी बताएं
  • – बालघाट किस संभाग में स्थित है इसके बारे में जानकारियां व मध्य प्रदेश के प्रमुख जिले कौन-कौन से हैं 
  • -प्रदेश में कितने संभाग हैं 
  • -मध्य प्रदेश के सबसे छोटे जिले का नाम बताएं 
  • -क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
  • – मध्य प्रदेश के किस भाग में सर्वाधिक जिले आते हैं 
  • -मध्यप्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें हैं 
  • -मध्य प्रदेश में आप किस जिले से आए हैं यह मध्य प्रदेश की किस दिशा में स्थित है 
  • -मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश क्यों कहा जाता है 
  • -मध्य प्रदेश को बहु आवेष्ठित राज्य क्यों माना जाता है 
  • -मध्य प्रदेश को कितने भौतिक विभागों में विभक्त किया गया है नाम बताइए 
  • -प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील का नाम बताएं 
  • -मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भौतिक विभाग कौन सा है
  • – मध्य प्रदेश के दो मुख्य पर्वतों के नाम बताएं 
  • -मध्य प्रदेश में अरावली स्थिति किस भाग में पढ़ती है 
  • -मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीनतम धरातल विभाग कहां है 
  • -मध्य प्रदेश में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है 
  • -मध्य प्रदेश के दक्कन ट्रैप की स्थितियों निर्माण प्रक्रिया बताएं
  • – मध्य प्रदेश को कितने भौगोलिक क्षेत्रों में विभक्त किया गया है नाम बताइए 
  • -मध्यप्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है 
  • -मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान वाला स्थान कौन सा है 
  • -मध्य प्रदेश में वर्षा किस प्रकार की होती है 
  • -मध्य प्रदेश में सम वर्षा रेखा की स्थिति बताएं 
  • -मध्यप्रदेश में आयसोथर्म रेखा कौन सी है 
  • -मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर पाई जाने वाली मिट्टी कौन सी है
  • – मध्य प्रदेश में काली मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है 
  • -काली मिट्टी पर कौन सी फसल होती है 
  • -काली मिट्टी की विशेषताएं बताइए 
  • -मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी कहां पाई जाती है विशेषताएं बताइए। How To Prepare For MPPSC interview in hindi

    Related post :- 

  1. मध्य प्रदेश सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा हेतु मार्गदर्शन
  2. सिविल सर्विस परीक्षा 2019: रणनीति क्या करें क्या ना करें
  3. मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा MPPSC तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
  4. प्रश्न पत्र -IV : सा. अध्ययन( नीतिशास्त्र) Ethics notes
  5. UPSC INTERVIEW कैसे करें तैयारी ?

 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!