चार्टर्ड अकाउंटेंट CA करियर का लेखा-जोखा

Chartered Accountant CA course details in hindi

एक Chartered Accountant के लिए रोजगार के अवसर की कोई कमी नहीं है हिंदी माध्यम के छात्र भी अब बड़ी संख्या में Chartered Accountant ( CA ) बन रहे हैं लेकिन सीए बनने के बाद यदि अंग्रेजी पर पकड़ बना ली जाए तो करियर को ऊंचाइयों मिलने लगती है|CA course details in hindi

CA course details in hindi
CA course details in hindi

यकीनन Chartered Accountant ( CA )  एक चमकीला करियर माना जाता है अब गुड्स एवं सर्विस टैक्स (GST) के लागू हो जाने के उपरांत देश में आयकर दाताओं की संख्या में तीव्र वृद्धि के चलते Chartered Accountant ( CA )  की मांग और बढ़ गई है उल्लेखनीय है कि संसद द्वारा बनाए गए कानून के तहत वर्ष 1949 द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) की स्थापना की गई CA एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो आईसीएआई द्वारा कराया जाता है | चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इसी संस्थान में रजिस्ट्रेशन कराना होता है,  हाल ही में CA का नया पाठ्यक्रम लागू किया गया |CA course details in hindi

इस पाठ्यक्रम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ना केवल छात्र इस कोर्स को पूरा कर एक विश्वस्तरीय फाइनेंस प्रोफेशनल बन सके बल्कि कोर्स की समय अवधि में भी कमी लाने का सार्थक प्रयास किया गया है कि नए पाठ्यक्रम के तहत छात्रों के लिए थ्योरी के साथ आवश्यक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भी प्रावधान किया गया है यकीनन यह कैसा कैरियर है | जिसमें नौकरी से ज्यादा स्वयं अपना काम शुरू करने में ज्यादा कमाई होती है भारत में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के आ जाने से CA प्रोफेशनल्स के तो वारे न्यारे हो गए हैं आमतौर पर देखा गया है कि जब Chartered Accountant की बात आती है तो लोग वाणिज्य विषय तक सीमित हो जाते हैं | जबकि ऐसा नहीं है किसी भी विषय समूह से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी सीए की परीक्षा में बैठ सकता है CA वह प्रोफेशन है जिसमें आपको टैक्सेशन एकाउंटिंग तथा ऑडिटिंग तीनों में निपुण होना होता है छोटी से छोटी फैक्ट्री से लेकर बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री तक में Chartered Accountant की सेवाएं ली जाती हैं , CA में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं की गणित विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए युवाओं में निर्णय लेने की अभूतपूर्व क्षमता रीजनिंग में निपुणता विश्लेषण क्षमता पूर्वानुमान लगाने की कला व क्लाइंट एवं कर्मचारियों के साथ डील करने के गुण भी होने चाहिए |





CA course eligibility CA course details in hindi

Chartered Accountant का कोर्स 3 चरणों में बटा हुआ है फाउंडेशन कोर्स इंटरमीडिएट कोर्स तथा फाइनल कोर्स Chartered Accountant फाउंडेशन कोर्स में नामांकन 12 वीं कक्षा के दौरान किया जा सकता है 4 महीने CA फाउंडेशन कोर्स की तैयारी के उपरांत CA फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन में बैठने के लिए पात्रता हासिल हो जाती है परंतु फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन में 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही सम्मिलित हुआ जा सकता है | CA फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन में 4 पेपर होते हैं पहला पेपर प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ़ एकाउंटिंग का होता है दूसरा पेपर बिज़नेस लॉज एंड बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंस एंड रिपोर्टिंग का होता है| तीसरा पेपर बिज़नस मैथमेटिक्स लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टेटिस्टिक्स का होता है चौथा पेपर बिज़नेस इकोनॉमिक्स बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज का होता है फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन क्लियर करने के उपरांत इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत 8 माह का स्टडी कोर्स कंप्लीट करना होता है इसके उपरांत CA इंटरमीडिएट एग्जाम क्लियर करनी होती है इंटरमीडिएट कोर्स में दो ग्रुप होते हैं|

दोनों ग्रुप में चार चार पेपर होते हैं CA course details in hindi
पहले ग्रुप के 4 पेपर इस प्रकार है:
1. एकाउंटिंग
2. कॉर्पोरेट एंड अदर लॉक
3. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग तथा
4. टैक्सेशन|
सीए इंटरमीडिएट के दूसरे ग्रुप पर 4 पेपर इस प्रकार है:
1. एडवांस एकाउंटिंग
2. ऑडिटिंग एंड इंश्योरेंस
3. इंटरप्राइज इनफार्मेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट

4. फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस|


इंटरमीडिएट कोर्स के दौरान 4 सप्ताह की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग भी लेनी होती है CA इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों या एक ग्रुप को क्लियर करने के उपरांत 3 वर्षीय आर्टिकलशिप में रजिस्ट्रेशन कराना होता है दोनों ग्रुप क्लियर करने के उपरांत फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके बाद 4 सप्ताह का एडवांस इंटीग्रेटेड कोर्स ऑन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्ट स्किल करना होता है इसे CA फाइनल एग्जाम के पहले करना होता है 3 वर्षीय आर्टिकलशिप के खत्म होने के बाद आप CAफाइनल एग्जाम दे सकेंगे फाइनल एग्जाम में दो ग्रुप होते हैं जिन में कुल 8 पेपर होते हैं , ग्रुप 1 में जो 4 पेपर होते हैं वे हैं-

1. फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
2. स्ट्रैटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
3. एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स
4. कारपोरेट एंड इकोनॉमिक लॉज|
ग्रुप दो में जो 4 पेपर होते हैं वे है- CA course details in hindi
1. स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड पर्फॉर्मेंस इवैल्यूएशन
2. इलेकटिव पेपर ( रिस्क मैनेजमेंट/ फाइनेंसियल सर्विसेज एंड कैपिटल मार्केट/ इंटरनेशनल टैक्सेशन/ इकोनॉमिक लॉ/ ग्लोबल फाइनेंसियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स/ मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी में से कोई एक का चयन करना होता है) 3. डायरेक्ट टैक्स एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन
4. इनडायरेक्ट टैक्स लॉज ( गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कस्टम एंड एफ़टीपी)|



फाइनल एग्जाम उत्तीर्ण करने के उपरांत आप द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मैं रजिस्ट्रेशन करा लेने के उपरांत चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्य करने के पात्र बन जाएंगे कॉमर्स विषय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा न्यूनतम 50% अंको से उत्तीर्ण छात्र तथा अन्य विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण छात्र यदि CA बनना चाहते हैं तो उन्हें सीधे इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर मिलता है अर्थात उन्हें CA फाउंडेशन कोर्स परीक्षा नहीं देनी पड़ती है|


CA course details in hindi 
ऐसे छात्र जिनकी एकाउंट्स एवं ऑडिट कार्य में रुचि हो इस क्षेत्र में चमकीला करियर बना सकते हैं यूं तो Chartered Accountant पद के साथ जुड़े पावर प्रतिष्ठा और कमाई की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए पहले से ही बड़ी संख्या में युवा इसे अपना कैरियर बनाने की कामना रखते हैं परंतु GST के आने के कारण विगत कुछ वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था में आय मूलभूत परिवर्तनों के कारण इस करियर की लोकप्रियता आकाश को छू रही है | समय के साथ CA के कार्यक्षेत्र में भी वृद्धि हुई है आज किसी भी कंपनी में CA को संपूर्ण बिजनेस प्रोवाइडर के तौर पर देखा जाने लगा है अर्थात ऐसा व्यक्ति जो बिजनेस से संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा करने में सक्षम हो| कंपनियों में आर्थिक प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां एक Chartered Accountant निभाता है वह कंपनी के आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़े सभी मामलों में जैसे टैक्स से संबंधित मामलों बही-खातों के मेंटेनेंस एवं उनके ऑडिट एवं वित्तीय नियम कानूनों के तहत अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करता है|CA course details in hindi

एक Chartered Accountant के लिए रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है हिंदी माध्यम के छात्र अब बड़ी संख्या में Chartered Accountant बन रहे हैं लेकिन CA बनने के बाद यदि अंग्रेजी पर पकड़ बना ली जाती है तो करियर को ऊंचाइयों मिलने लगती हैं इस क्षेत्र में रोजगार की कितनी संभावनाएं हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल भारत में ही 1000000 से भी ज्यादा CA की मांग है | CA करने के उपरांत आप सरकारी संस्थानों के अतिरिक्त प्राइवेट एवं कॉर्पोरेट सेक्टर में भी बड़ी आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं आईसीएआई मैं अब देश के विभिन्न शहरों में कैंपस प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की है वैसे CA की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए नौकरी करना कोई बाध्यता नहीं है आधिकारिक रूप से सीए बनने के बाद स्वतंत्र प्रैक्टिस की शुरूआत भी कर सकते हैं|CA course details in hindi


error: Content is protected !!
Don`t copy text!