64 वी BPSC परीक्षा अफसर बनने का अवसर

64 वी BPSC परीक्षा अफसर बनने का अवसर 

बिहार सिविल सेवा के लिए 64वीं BPSC परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है ।आयोग ने पहले कुल 1295 रिक्त पदों की घोषणा की थी लेकिन बाद में दो चरणों में 210 और पदों की संख्या बढ़ा दी गई जिससे अभ्यर्थी अब कुल 1465 पदों के लिए परीक्षा दे सकेंगे यह खबर इतनी महत्वपूर्ण इसलिए भी बन गई है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित रिक्त पदों की संख्या विगत कई सालों में सबसे अधिक है । BPSC

BPSC सटीक रणनीति है जरूरी-

इस परीक्षा का पहला पड़ाव प्रारंभिक परीक्षा है इसके लिए कठिन परिश्रम ही पर्याप्त नहीं है एक सटीक रणनीति भी जरूरी है । इसके लिए परीक्षा के सिलेबस को ठीक से समझना ,पढ़ाई के समय और घंटे तय करना क्या पढ़ना है और कौन-कौन सी पुस्तकों को आधार बनाएं आदि बिंदु हो सकते हैं ।आपका पहला कदम होना चाहिए की परीक्षा की तैयारी तत्काल शुरू कर दें क्योंकि आयोग कब परीक्षा आयोजित करेगा यह कहा नहीं जा सकता। BPSC




BPSC प्रैक्टिस है सफलता की गारंटी-

रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की पढ़ाई बहुत जरूरी है आप अपनी तैयारी को मुख्यता तीन भागों में बांट सकते हैं NCERT और कुछ मानक पुस्तकों का अध्ययन करें और विगत वर्षों के प्रश्नों का अभ्यास प्रतिदिन करे जितना पढ़े लगभग उतनी ही प्रश्नों को हल करने का भी अभ्यास करें प्रत्येक खंड को अच्छे से तैयार करें अभ्यार्थी अक्सर यह पूछते हैं कि सामान्य अध्ययन के किस खंड पर अधिक मेहनत की जाए और क्या किसी एक या दो खंडों को भी छोड़ा जा सकता है जवाब ना में है ।प्रत्येक खंड को समान रुप से तैयार करें ताकि जिन खंडों में आप कमजोर है वहां से सवाल तो बनेंगे और इससे आपके मजबूत खंडों पर दबाव घटेगा किसी एक खंड में आप अधिक पढ़ने पर भी 100 प्रतिशत प्रश्न सही नहीं कर सकते जो भी पढ़े ठोस पढ़े ताकि तथ्यों की बारीकी से परिचित रहे और सही उत्तर का चयन करते हुए मिलते जुलते विकल्पों से कंफ्यूज ना हो । जिन बिंदुओं पर संशय हो उनके नोट्स बनाए और छोटे-छोटे संकेतक भी तय कर ले जो तथ्यों को याद रखने में सहायता करें । BPSC

BPSC मानक पुस्तकें ही पढ़े-

अगला प्रश्न है कि क्या पढ़े तो मानक पुस्तकें ही पढ़े और बार-बार पढ़ें आपको सभी 150 प्रश्नों के उत्तर नहीं देने हैं अतः दुर्लभ तथ्यों के चक्कर में अनावश्यक किताबों और खासकर गाइड बुक्स को बिल्कुल ना पढ़े प्रारंभिक परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की वरीयता दें लेकिन साथ ही लुसेंट प्रकाशन की पुस्तकों को भी जरूर देखें । BPSC




बिहार की खबरों पर खास ध्यान दें –

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ बिहार से जुड़ी खबरों पर खास ध्यान देना जरूरी है बिहार सरकार की सामाजिक आर्थिक योजनाओं के बारे में भी जानकारी रखें और विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय प्रदर्शन के साथ प्रदेश के बारे में भी सूचनाएं जुटाए। प्रारंभिक परीक्षा में गणित के प्रश्न कुछ कठिन होते हैं अतः उसे भी ठीक से तैयार करें वैसे कुछ प्रश्नों को छोड़ा भी जा सकता है कुल मिलाकर प्रारंभिक परीक्षा को बेहद गंभीरता से लें क्योंकि अंतिम चयन की दौड़ में शामिल होने के लिए इस बाधा को पार करना अपरिहार्य है। BPSC


Related post :- 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!