Daily SSC & PSC GK Dose – 1

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता व विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

Daily General Knowledge Dose 

  • किसका जन्म दिवस, संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मनाया जाता है – महात्मा गांधी
  • कौनसी एक नदी तीन बार दो धाराओं में बट जाती है और कुछ मील आगे जाने के बाद दोबारा एक हो जाती है, इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम शिवसमुद्रम श्रीरंगम दीपों का निर्माण करती है – कावेरी
  •  ‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं – मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
  • एन्जाइम मुख्यतः होते हैं – प्रोटीन
  • सिकंदर (एलेग्जेंडर) और पोरस के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था – झेलम
  • एक्स-किरणे की खोज किसके द्वारा की गई – रोएंटजन
  • सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है- अरुणाचल प्रदेश
  • चौथा स्तंभ पद किसके लिए प्रयुक्त होता है –प्रेस
  • तारों और ग्रहों जैसी दूर की वस्तुओं को देखने के लिए उपकरण है-टेलिस्कोप
  • प्रसिद्ध खिलाड़ी पी.टी उषा किससे संबंधित थी –एथलेटिक्स
  • पृथ्वी से तेल निकालने की विधि कहलाती है –कुपकी खनन
  • कोणार्क मंदिर के देवता कौन हैं-सूर्य
  •  इलेक्ट्रिक फ्यूज दायर मिश्रधातु का बना होता है क्योंकि मिश्रधातु में गलनांक होता है – न्यून
  •  ब्रह्मागिरी पहाड़ी कहां स्थित है – कर्नाटक के कुर्ग जिले में
  • बस्तर क्षेत्र में स्थित है – इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
  • एड्रिनोकार्टिकोट्रॉपिक हार्मोन (A. C. T. H) किसके द्वारा स्त्रादित होता है –पीयूष
  • किस भारतीय ने दो ऑस्कर अवार्ड जीते हैं- ए.आर.रहमान
  • विटीक्लवर किसके उत्पादन से संबंधित है – अंगूर
  • निकट दृष्टि से पीड़ित एक व्यक्ति को अपनी दृष्टि ठीक करने के लिए क्या इस्तेमाल करना पड़ेगा- अवतल लेंस
  • बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है – पृष्ठीय तनाव
  • किस विटामिन के अभाव के परिणामस्वरुप रक्त का थक्का नहीं बनता- विटामिन k
  • एक कंप्यूटर में एक सीडी चलाने के लिए हमें क्या अपेक्षित है-सीडी ड्राइव
  • पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए- 6 माह
  • कलिंग पुरस्कार कौन देता है –यूनेस्को
  • भारत का सबसे प्राचीन संग्रहालय कहाँ है-कोलकाता
  • कौन सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था – गोवा
  • संवैधानिक (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 किससे अधिक जनसंख्या वाले सभी राज्यों हेतु पंचायती राज्य की तीनपरतीय प्रणाली हेतु प्रावधान बनाता है- 20 लाख
  • सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य अभिलक्षण था- नगर नियोजन
  • डिस्पोजेबल सीरीज का इस्तेमाल करने की सलाह आमतौर पर किसके रोकथाम के लिए दी जाती है- एड्स
  • भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है- विपक्षी दल का नेता
  • वायू में हाइड्रोजन जब जलने लगती है,तब क्या पैदा करती है –जल
  • पत्रा’ मध्यप्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ,वह किसके लिए प्रसिद्ध है – हीरा
  • ‘RBC का कब्रिस्तान किसको कहा जाता है – प्लीहा को
  •  रुमेटिक हृदय रोग का इलाज किस की मदद से किया जाता है – एपिरिन
  •  वायुमंडलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक कौन सा है – नाइट्रोजन (78%)
  •  मूत्र का असामान्य घटक है –एल्युमिन
  •  ‘सांसद-जननी ‘ किसे कहा जाता है – ब्रिटेन की संसद को
  •  कान की कितनी हड्डियां होती हैं-छ:
  •  प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया था – चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
  •  ‘इंडिया हाउस’ कहां स्थित है – लंदन में
  •  आवर्त श्रेणी में पहला तत्व कौन सा-है- हाइड्रोजन
  •  बीज अंकुरण को किस रूप में जाना जाता है- आँखुआ
  •  ब्रह्मांड का अध्ययन किस रूप में जाना जाता है-कोरमोलॉजी
  •  एक वस्तु का द्रव्यमान उसके भार से भिन्न होता है क्योंकि वस्तु का ध्रुवो से भूमध्य रेखा तक बढ़ने पर द्रव्यमान स्थिर रहता है – लेकिन भार घटता है ।
  •  किसका साम्राज्य प्रायः भारत मे मुगल साशन के स्वर्णिम युग के रूप में जाना जाता है – शाहजहां
  •  वह स्थान जहाँ यहूदी पूजा करते हैं ,कहलाता है-सिनेगांग
  •  सिक्खों के दसवे गुरु कौन थे – गुरु गोविंद सिंह
  •  वंदे मातरम गीत कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम गाया गया- 1896 के
  •  पृथ्वी की सबसे अंदर की सतह किस नाम से जानी जाती है –गुरुमंडल
  •  एक अश्व शक्ति(हॉर्स पावर) बराबर है- 746 वाट
  •  कौन सी बीमारी लोहे की कमी से होती है- रक्तहीनता (एनेमियां)
  • ओज़ोन का अधिकतम संकेन्द्रण किसमे पाया जाता है- समताप मंडल
Important GA Questions for SSC CHSL,imp questions for ssc ,ssc important questions in Hindi ,ssc important questions for science ,ssc important questions for student ,ssc cgl important gk questions ,ssc cgl important questions , ssc important questions general knowledge ,ssc important questions pdf
error: Content is protected !!
Don`t copy text!