Daily SSC & PSC GK Dose – 3

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो  स्टूडेंट्स PSC SSC पुलिस आरक्षक सबइंस्पेक्टर रेल्वे संविदा शिक्षक पात्रता  वविभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

Daily SSC & PSC General Knowledge Dose – 3

  •  संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे लोकप्रिय खेल क्या है- बेसबॉल
  • प्रकृति में  परिस्थितिक तंत्र में किस तंत्र का प्रतिशत सबसे अधिक होता है –नाइट्रोजन
  • किस ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब खान के साथ ताशकंद करार पर हस्ताक्षर किए थे –श्री लाल बहादुर शास्त्री 
  • द्रव के किस गुण के कारण लैम्प के पलीते में किरोसिन तेल ऊपर उठते रहते है –कोशिका क्रिया
  • किसे भारत का प्रक्षेपास्त्र पुरुष( मिसाइल मैन) कहा जाता है- डॉ. ए .पी .जे अब्दुल कलाम को ।
  • ओलंपिक झंड में कितने रंग है –5
  • कौन सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है-  विटामिन D
  • ताम्बा प्रकीर्ति में किस अवस्था में पाया जाता है  – मुक्त अवस्था में
  • तांबा किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है- विद्युत अपघटन
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायधीश का निर्वाचन कौन करता है- महासभा तथा सुरक्षा परिषद संयुक्त रुप से 
  • कार्बन डाइऑक्साइड  है-निर्जलीकारक
  • रेडियो तरंगों के संचरण के लिए परियुक्त वायुमंडल का स्तर है – आयन मंडल 
  • विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग क्यों नहीं किया जाता है – उससे एलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है 
  • नायलॉन के आविष्कार के साथ कौन संबंधित है –डॉ. वैलेस एच. कैराथर्स
  • सोडियम बेंजोएट का  प्रमुख उपयोग क्या है- खाद पदार्थों के संरक्षण में
  • डब्ल्यू. एच.ओ. (विश्व स्वास्थ्य संगठन ) का मुख्यालय कहाँ है-जेनेवा (स्वीटजरलैंड) में
  • तारो से निकलने वाली ऊर्जा के क्या कारण है-संलयन
  •  भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त कहाँ से लिये गए हैं-आयरलैंड से 
  • जब लोहे की कील में जंग लग जाती ह ,तो आयरन आक्साइड बनता है – कील के भर में बढ़ोतरी के साथ
  •  विदेशी मुद्रा के बहिर्गमन और आगमन के बीच अंतर को कहते हैं-भुगतान संतुलन
  • इंडिया विंस फ्रीडम के लेखक कौन हैं-मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
  •  भारतीय लाख अनुसंधान संस्थान स्थित है-रांची में
  • राम एक सेब को दांतों से काटना चाहता है।वह किस प्रकार के दांतों का उपयोग करेगा-कृन्तक
  • कैटरपिलर क्या है- एक लार्वा 
  • चाइनीज़ खानों में आमतौर पर प्रयुक्त सिरका वास्तव मे क्या है-एसिटिक एसिड
  •  बंगला देश की मुद्रा क्या है –टाका
  • मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है- राष्ट्रपति
  •  ‘द विंग्स ऑफ फायर’ एक आत्मकथा के लेखक कौन है- डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  •  प्रसिद्ध पुस्तक इंडिका  के रचियता हैं- मेगस्थनीज
  •  मोहम्मद बिन तुगलक असफल साबित हुआ क्योंकि- वह एक व्यवहारिक राजनेता नहीं था
  •  यूरो क्या है- यूरोपीय संघ की मुद्रा
  • प्रजातिय भेदभाव किसका उलंघन है- सामाजिक समानता एवं सामाजिक न्याय का सिद्धांत
  •  गंध रहित एल.पी.जी. रसोई गैस में गैस की गंध का पता लगाने के लिए एक रसायन मिश्रित किया जाता है वह रसायन क्या है –इथाइल मरकैप्टन
  • एक ठंडी साफ्ट ड्रिंक की बोतल  ढक्कन खोलते समय, एक तराजू पर रखी हो तो भार- कम होगा
  • जम्मू और कश्मीर में राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है –भारत की राष्ट्रपति
  • भारत में प्रति वर्ष सेना दिवस कब मनाया जाता है –15 जनवरी को
  •  सर्व शिक्षा अभियान में सम्मिलित है- 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चे
  • पहाड़ी अंचलो में रेलमार्ग कौन से गेज का उपयोग करता है – नैरो गेज
  • सूरज की किरणों के सामने निलंबित बारिश की लघु बूंदों  द्वारा इंद्रधनुष किसके परिणाम स्वरुप बनता है –रावर्तन, अपवर्तन, एवं विछेपन
  • किस नगर को भारत के प्रथम टेक्नोपार्क का गौरव प्राप्त है –गुड़गांव
  • न्यूटन का प्रथम नियम है – जड़ता का नियम
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद किसने अपनी नाइटहूट उपाधि को अस्वीकार कर दिया था- रविंद्र नाथ टैगोर
  • किस मुगल शासक ने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी- औरंगजेब
  • टेलीविजन सिग्नल एक विशिष्ट दूरी के बाद सामान्यता टीवी सेट द्वारा ग्रहण नहीं किए जाते हैं, इसका क्या कारण है- पृथ्वी की वक्रता
  • स्टेनलेसस्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है –क्रोमियम और निकेल
  • प्रोड्यूसर गैस में क्या-क्या होता है- CO2,N2,H2
  • अकबर ने पंचमहल का निर्माण, जो खंभो के लिए विख्यात है, कहाँ किया था – फतेहपुर सीकरी में
  •  एसिटिक अम्ल के 10% बिलियन को क्या कहा जाता है- सिरका
  •  मसूड़ों से खून आना किस विटामिन की कमी के कारण होता है- विटामिन C
  • मौलिक अधिकारों का रक्षक कौन होता है-न्यायपालिका
  • सरकारिय आयोग संबंधित है- केंद्र राज्य संबंध से 
ssc gk in hindi ,ssc gk questions and answers , gk for ssc cgl  , ssc gk questions in hindi , ssc cgl gk capsule, gk for ssc cgl in hindi , ssc gk repeated questions ,general awareness for ssc cgl 2

One comment

error: Content is protected !!
Don`t copy text!