Daily SSC & PSC GK Dose – 2

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो  स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता   विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।daily general knowledge question and answer in hindi

Daily General Knowledge Dose – 2 

  • मरकरी (पारा) है – द्रव धातु
  •  भारत में सिविल सर्विस के संस्थापक कौन थे – कार्नवालिस
  •  किस खेल को तीन रूप भेदों में खेला जाता है – घोड़ा, साइकिल और हाथी – पोलो
  •   भारत में फॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स का क्या नाम है – बुद्ध अंतरराष्ट्रीय परिपथ
  •   पोलियो का पहला प्रभावशाली टीका किसने तैयार किया था –जोनास . शाल्क
  •   राष्टीय वित्त का संरक्षण किसे कहा जाता है –नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
  •   फासीवाद का मुख्य समर्थक था – मुसोलिनी
  •  अवक्षेप (प्रेसिपिटेशन)का प्रकार नहीं है-कोहरा
  •  कौन सा पहाड़ी दर्रा हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ता है – रोहतांग दर्रा
  •  मुद्रा के अवमूल्यन का तात्पर्य है – प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापारीकृत मुद्राओं के समक्ष किसी मुद्रा के मूल्य में कमी आना
  •  कौन सा दर्पण वाहनों में पश्च दृश्य दर्पण के रूप में प्रयुक्त होता है – उत्तल
  •  विजयनगर के गौरव के भग्नावशेष अब कहां देखे जा सकते हैं –  हम्पी में
  • अजंता कलाकृतियां किससे संबंधित है- गुप्त काल से
  • यूनानी- रोमन कला को कहां स्थान प्राप्त हुआ है – गंधार में
  •  गुरुदेव की उपाधि किन्हें दी गई है- रविंद्र नाथ टैगोर को
  •  कांडला बंदरगाह कहां पर स्थित है – गुजरात में
  •  सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है –शनि
  •  डर्मेटोलॉजी है – त्वचा का अध्ययन
  •  कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है – केनिस फॅमिलरीस
  •  किसी समुदाय के स्वास्थ्य का सबसे अधिक संवेदनशील संकेतक- शिशु मृत्यु दर
  •  लोयो ने उपयोग किया – पत्थर के बने औजार और उपकरण का
  •  टेस्ट कसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है- लोकसभा के उपाध्यक्ष को
  •  दक्षिण भारत में महापाषानी संस्कृति (500बी.सी. – 100 ए. डी.)हमें ऐतिहासिक काल के पास लाता है ।महापाषाणी
  • क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला पहला बांग्लादेशी क्रिकेटर कौन था – मोहम्मद अशरफुल
  •  कावेरी नदी के टापू पर स्थित ‘रंगनाथित्तु पक्षी अभ्यारण’ में यदि आप पक्षियों का निरीक्षण कर रहे हैं ,तो आप किस राज्य में होंगे-कर्नाटक 
  •  “अकबरनामा” के रचयिता है – अबुल फजल
  •  किस सूची के अंतर्गत आने वाले विषयों पर नियम बनाने का अधिकार संसद को है –संघीय सूची
  •  भारत विश्व मे किसका  सबसे बड़ा निर्यातक है –अभ्रक
  •  प्रायद्वीपीय नदियों के पूर्व की ओर बहने का मुख्य कारण क्या है –नदिया ,रिफ्ट घाटियों का अनुशरण करती है
  •  उस प्लेबैक सिंगर का नाम बताएं ,जिसने “भारत रत्न ” पुरस्कार जीता है –लता मंगेशकर
  •  पारिभाषिक शब्द “उपयोगिता” से क्या अभिप्राय है –किसी पण्य द्वारा प्रदत्त संतुष्टि
  •  आर्थिक समस्या मुख्यतः क्यों उत्पन्न होती है –संसाधनों की दुर्लभता से
  •  कलारिप्पयतु कहां की युद्ध कला है –तमिलनाडु
  •  भारत में मंत्रिपरिषद तब तक अस्तित्व में रहता है जब तक उसके पास समर्थन हो –लोकसभा के सदस्य के बहुमत का
  •  ‘मोनाजाइट’ किसका अयस्क है- थोरियम का
  •  पौधों में जड़ों के मार्ग में पानी पहुंचने का क्या कारण है- केशिकत्व
  •  शीरे(मोलेसेज) से अल्कोहल प्राप्त करने के लिए कौन सी विधि अपनाई जाती है- किण्वन
  •  वाहनों में स्नेहक तेल का प्रयोग क्यों किया जाता है – घर्षण कम करने के लिए
  •  किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है- नेत्रिक की फोकस दूरी बढ़ा कर
  •  ऊनी कपड़े सर्दी  से शरीर की रक्षा करते हैं, क्योंकि –वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं
  •  लोहे को जंग लगने से बचाने  के लिए कलई चढ़ाने के काम लाई जाने वाली धातु कौन-सी है –जस्ता
  •  मानव शरीर में पसलियों की कुल संख्या हैं- 24
  •  देश में प्रथम सफल वस्त्र कारखाना 1854 ई. में कहां स्थापित किया गया-मुम्बई
  •  उच्चत्तम  कोटि का कड़ा कोयला है – एंथ्रासाइट कोयला
  •  किस प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी का जन्म ब्रिटिश इंडिया के लायलपुर पंजाब प्रॉविंस में हुआ था –भगत सिंह
  •  रात्रि में देखने के यंत्र यंत्र में किस किस्म की तरंगों का उपयोग किया जाता है -इंफ्रारेड तरंग
  •  एक प्रकाश-विद्युत सेल परिवर्तित करता है- प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
  •  चंद्रमा की सतह पर पाया जाने वाला तत्व है- टाइटेनियम
  •  भारत में सर्वाधिक उपयोग में आने वाला प्रधान सामान्य अन्य कौन सा है –चावल
  •  गीत सेठी का नाम किस खेल से जुड़ा है-बिलियर्डस
  •  संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे लोकप्रिय खेल क्या है- बेसबॉल
current gk in hindi , current gk in hindi pdf  ,current gk in hindi pdf download ,Daily current affairs in hindi ,current affairs  in hindi question answer pdf ,current affairs pdf free download in hindi with answers ,current affairs  in hindi pdf question and answers ,gk in hindi ,Daily General Knowledge Question and Answer in Hindi
error: Content is protected !!
Don`t copy text!